केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज तीसरे पहर बिहार के सीतामढ़ी जिले में देवी सीता के भव्य मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
आधारशिला रखने और भूमिपूजन का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। श्री शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीतामढ़ी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे नई दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच सीधा रेल सम्पर्क उपलब्ध होगा।
इस मंदिर के समग्र प्रबंधन के लिए आयोध्या मंदिर न्यास की भांति ही श्री जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम मंदिर न्यास समिति गठित की गई है। पुनौराधाम में 159 से अधिक ऊंचे मंदिर के निर्माण की योजना है।
आज के कार्यक्रम में भाग लेने आयोध्या, काशी, जनकपुर और दक्षिण भारत सहित अनेक स्थानों से संत-महात्मा वहां पहुंच गए हैं। सीतामढ़ी, जनकपुर और समूचे मिथिलांचल क्षेत्र में हर्ष और उत्सव का माहौल है। भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थ स्थलों की मिट्टी और 31 पवित्र नदियों का जल लाया गया है।