गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वे अहमदाबाद और गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
श्री शाह, 102वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर गांधीनगर में ”सहकार से समृद्धि” कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे बनासकांठा के चांगदा गांव में, सहकारी पायलट परियोजना का दौरा करेंगे और महिला दुग्ध उत्पादकों को ब्याजमुक्त ”रूपे क्रेडिट कार्ड” वितरित करेंगे। श्री शाह पंचमहल के महुलिया गांव स्थित सहकारी पायलट परियोजना का भी दौरा करेंगे। वे आज गोधरा की पंचामृत डेयरी में राज्य के सभी जिला सहकारी बैंकों और डेयरी अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।
श्री शाह कल रथयात्रा पर जगन्नाथ मन्दिर की मंगल आरती में शामिल होंगे। इसके बाद वे अहमदाबाद के नारणपुरा में अत्याधुनिक बहु-विशिष्ट ”स्लिम्स अस्पताल” और अम्बावाड़ी में ”विद्यार्थी भवन” का उद्घाटन करेंगे।