केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बैंगलुरू में आदिचुंचनगिरी विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। श्री शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे विश्वविद्यालय के बैंगलुरू परिसर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी और वी सोमन्ना तथा राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ शरणप्रकाश पाटिल और विपक्ष के नेता आर.अशोक भी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति और आदिचुंचनगिरी मठ के वरिष्ठ पुजारी डॉ निर्मलानंदनाथ स्वामी, जगतगुरू स्वामी परमात्मानंद और मदारा चेन्नया स्वामी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। नए विश्वविद्यालय परिसर में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी तथा स्वास्थ्य विज्ञान से जुड़े संस्थान हैं।
Site Admin | जून 20, 2025 7:45 पूर्वाह्न
गृह मंत्री अमित शाह आज बैंगलुरू में आदिचुंचनगिरी विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे