केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के पवित्र धाम चंपारण पहुंचे, जहां उन्होंने महाप्रभु वल्लाभाचार्य जी के मुख्य प्राकट्य बैठक स्थल और चम्पेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे। चंपारण में महाप्रभु वल्लाभाचार्य आश्रम पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह का परंपरागत् ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री शाह को द्वारिकेश्वर लाल महाराज ने महाप्रभु वल्लाभाचार्य जी की प्रतिमा भेंट की।