गृह मंत्रालय ने 17 सितंबर का दिन हैदराबाद स्वाधीनता दिवस के रूप में अधिसूचित किया है। मंत्रालय ने कल अधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय हैदराबाद की स्वाधीनता-संघर्ष में शहीदों की याद और युवाओं में देश प्रेम का भाव उत्प्रेरित करने के लिए किया गया है।
15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी के 13 महीनों बाद, हैदराबाद को 17 सितंबर 1948 को निजाम के शासन से मुक्ति मिली थी। गृह मंत्रालय ने कहा कि 17 सितंबर को हैदराबाद स्वतंत्रता दिवस की मांग लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही थी।