गृह मंत्रालय ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ की पहली महिला बटालियन बनाने को मंजूरी दी है। यह निर्णय महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। 53वें सीआईएसएफ दिवस समारोह के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद बल में महिला बटालियन बनाने निर्णय लिया गया।
सीआईएसएफ में सात प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी है। हमारे संवाददाता ने बताया कि महिला बटालियन के बनने से देश भर की युवा महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। यह निर्णय सीआईएसएफ में महिलाओं को एक नई पहचान देगा।
सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए प्रारंभिक भर्ती, प्रशिक्षण और स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है। बटालियन को अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में कमांडो के रूप में विविध भूमिकाएँ निभाने में और साथ ही हवाई अड्डों तथा दिल्ली मेट्रो रेल की सुरक्षा के लिए सक्षम बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।