मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 9:04 अपराह्न

printer

गृह मंत्रालय ने बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों को 5 हजार 850 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए

गृह मंत्रालय ने बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों को पांच हजार आठ सौ पचास करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं।  महाराष्ट्र को एक हजार चार सौ नब्बे करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक, गुजरात को 600 करोड़ रुपये और तेलंगाना को लगभग चार सौ सत्रह करोड़ रुपये मिले हैं। इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान अत्यधिक भारी वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन के कारण ये राज्य प्रभावित हुए हैं।

एक सोशल मीडिया पोस्ट में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने खुलासा किया कि इस वर्ष के दौरान 21 राज्यों को 14 हजार नौ सौ करोड़ रुपये से अधिक जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।