मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 2:32 अपराह्न

printer

गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के अंतर्गत भारतीय भाषा अनुभाग का गठन किया गया है: केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने बताया है कि गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के अंतर्गत भारतीय भाषा अनुभाग का गठन किया गया है। इसका उद्देश्‍य केंद्र सरकार और संबंधित राज्‍यों के साथ उनकी प्रथम राजभाषा में पत्राचार करना है। लोकसभा में आज प्रश्‍नकाल के दौरान पूरक प्रश्‍न के उत्‍तर श्री राय ने बताया कि भारतीय भाषा अनुभाग के अंतर्गत बहुभाषीय साफ्टवेयर बनाने का कार्य पुणे के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्‍ड कम्‍पयूटिंग को दिया गया है। श्री राय ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज सभी भाषाओं तथा अन्‍य भाषाओं और बोलियों के संरक्षण और प्रोत्‍साहन के लिए प्रतिबद्ध है।