मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 22, 2025 4:53 अपराह्न

printer

गृह मंत्रालय की उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने लद्दाख के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की

गृह मंत्रालय की उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने आज नई दिल्ली में लद्दाख के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। पिछले महीने केंद्र शासित प्रदेश में हिंसा के बाद से यह प्रमुख मुद्दों पर पहली औपचारिक बातचीत थी। लद्दाख पर गृह मंत्रालय की उच्चाधिकार प्राप्त समिति के माध्यम से शीर्ष निकाय लेह, एबीएल और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस, केडीए के साथ संवाद तंत्र स्थापित किया गया है।

बैठक के बाद कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य सज्जाद हुसैन ने कहा कि पिछले छह वर्षों से वे लद्दाख में लोकतंत्र की मांग कर रहे हैं और इसका समाधान राज्य का दर्जा है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा एक या दो बैठकों में हल नहीं हो सकता और यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला