जनवरी 6, 2026 8:15 पूर्वाह्न

printer

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्‍ली में सीएसआर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में पोषण सुरक्षा और कुपोषण निवारण में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका शीर्षक के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्‍मेलन का उद्देश्‍य बच्‍चों में कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए सहयोगात्‍मक, नवोन्‍मेषी और सतत रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने किया है। इस सम्‍मेलन के दौरान श्री शाह छत्तीसगढ़ के सेल-भिलाई इस्‍पात संयंत्र की सीएसआर पहल के अंतर्गत गिफ्टमिल्‍क कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ करेंगे। इस पहल से भिलाई इस्‍पात संयंत्र के खनन क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग चार हजार बच्‍चे लाभान्वित होंगे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनडीडीबी द्वारा छत्तीसगढ़ मिल्क फेडरेशन के जरिए विटामिन-ए और डी से भरपूर दूध की आपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त केंद्रीय सहकारिता मंत्री आईडीबीआई की सीएसआर पहल के अंतर्गत शिशु संजीवनी कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम महाराष्‍ट्र के नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाडी केंद्रों पर पढ़ने वाले लगभग तीन हजार बच्‍चों को पेाषण प्रदान करेगा। संजीवनी, एनडीडीबी द्वारा विकसित एक ऊर्जा से भरपूर, अर्ध-ठोस, रेडी-टू ईट पौष्टिक पूरक आहार है। इस अवसर पर, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह और केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी उपस्थित रहेंगी।