भाजपा और कांग्रेस नेताओं का उत्तर प्रदेश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार तेज हो गया है। गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, हरदोई और कन्नौज में प्रचार किया। लखीमपुर खीरी में उन्होंने लोगों से अपील की कि ये चुनाव सिर्फ नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं हैं बल्कि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए भी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर, एटा और शाहजहांपुर जिले में प्रचार किया।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आज रायबरेली में एक सभा में कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है और अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा मनरेगा मजदूरों का वेतन दोगुना कर दिया जाएगा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर में एक रैली में भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी संविधान नहीं बदलने का झूठा वायदा कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने हरदोई जिले में एक जनसभा में कहा कि उनकी पार्टी किसी अन्य दल के सहयोग के बिना ही जीतेगी।