मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2025 8:33 पूर्वाह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह महाराष्‍ट्र के तीन दिन के दौरे पर, कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह नागपुर के जामठा में राष्‍ट्रीय कैंसर संस्‍थान के स्‍वस्ति निवास की आधारशिला रखेंगे। वे आज दोपहर कामठी ब्‍लॉक के चिचोली में राष्‍ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान  विश्‍वविद्यालय के नागपुर कैंपस की भी आधारशिला रखेंगे। गृहमंत्री अमित शाह आज से महाराष्‍ट्र के तीन दिन के दौरे पर हैं।

    इस बीच, राष्‍ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्‍वविद्यालय के संस्‍थापक कुलपति डॉ. जे.एम. व्‍यास ने बताया कि विश्‍वविद्यालय के इस नए कैंपस से कौशल संपन्न फोरेंसिक विशेषज्ञ तैयार होंगे। नागपुर कैंपस विश्‍वविद्यालय का ग्‍यारहवां और महाराष्‍ट्र में पहला कैंपस होगा। नागपुर के बाद श्री शाह आज नांदेड़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गृहमंत्री कल मुम्‍बई जाएंगे और विभिन्‍न आयोजनों में भाग लेंगे।