जून 16, 2025 2:13 अपराह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्‍यों के राहत आयुक्‍तों से कहा है कि अगले 90 दिन के भीतर प्रत्‍येक जिले के लिए जिला आपदा प्रबंधन योजना तैयार करें

 गृहमंत्री अमित शाह ने राज्‍यों के राहत आयुक्‍तों से कहा है कि अगले 90 दिन के भीतर प्रत्‍येक जिले के लिए जिला आपदा प्रबंधन योजना तैयार करें। आज नई दिल्‍ली में राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राहत आयुक्‍तों और आपदा मोचन बलों के सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी है कि जिला स्‍तर पर आपदा प्रबंधन योजना तैयार की जाए। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार आपदाओं से निपटने में इस लक्ष्‍य के साथ नीतियां तैयार कर रही हैं कि आपदा की स्थिति में एक भी व्‍यक्ति हताहत न हो।

 गृहमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत ने क्षमता, दक्षता, गति और सटीकता के क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय प्रगति की है। उन्‍होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढते वैश्विक तापमान ने दुनिया को आपदाओं के बारे में चिंतित कर दिया है। श्री शाह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और आपदा रोधी ढांचे की मजबूती से भारत आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने जा रहा है।