अगस्त 8, 2025 9:44 अपराह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष को घेरा

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध करने पर राष्‍ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कडी आलोचना की। 
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में जनसभा में श्री शाह ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध करके ये विपक्षी नेता वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ने आरोप लगाया कि इससे पहले नेहरू शासन में और 2003 में भी मतदाता सूची में शुद्धिकरण किया गया था। लेकिन उसका किसी ने विरोध नहीं किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल बाहरी लोगों के वोट चाहती हैं, इसलिए वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रही हैं।
 
श्री शाह ने कहा कि निर्वाचन आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण स्‍वस्‍थ लोकतंत्र के लिए सुधारात्‍मक उपाय है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
श्री शाह ने कहा कि पुनौरा धाम जानकी मंदिर पुनर्विकास परियोजना के साथ देवी सीता, भगवान राम और उनके पुत्रों लव-कुश से संबंधित कई और कार्य भी किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस उद्देश्‍य से बाल्‍मीकि नगर, रामरेखा घाट, मुंगेर और गया सीताकुंड का भी विकास किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पुनौरा धाम के विकास से पता चलता है कि एनडीए सरकार मिथिला के गौरव और भव्‍यता को फिर से लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे शिक्षा, ज्ञान और संस्‍कृति का केन्‍द्र बनाना चाहती है। इससे मातृ शक्ति के सम्‍मान का भी पता चलता है जो हमारी परंपरा का अंग है। श्री शाह ने कहा कि बिहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले छह वर्षो में 83 हजार करोड रूपये की वित्‍तीय सहायता दी है। 
 
इससे पहले श्री शाह ने बिहार के सीतामढी के पुनौरा धाम में माता जानकी के नए मंदिर के लिए आधारशिला रखी और भूमि पूजन किया। यह मंदिर 67 एकड क्षेत्र में 883 करोड रूपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। गृहमंत्री ने वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए नई सीतामढी अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, केन्‍द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह भी पुनौरा धाम में आयोजित जनसभा में उपस्थित रहे। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला