अप्रैल 23, 2025 11:40 पूर्वाह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की

गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पार्थिव शरीर उनके गृहनगर भेजे जा रहे हैं। इस बीच, पहलगाम, अनंतनाग, उससे लगे कुलगाम और दक्षिण कश्‍मीर के अन्‍य जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 

 

आतंकी हमले के विरोध में कश्‍मीर घाटी में आज दिन भर का बंद रखा गया है। ज्‍यादातर दुकानें, बाजार, स्‍थानीय उद्योग और विनिर्माण इकाइयां बंद हैं। वाहन नहीं चल रहे हैं। शिक्षण संस्‍थान भी आज बंद हैं। सभी प्रतिष्‍ठानों, औद्योगिक इकाइयों और सामाजिक संगठनों ने हमले की कड़ी निंदा की है।