गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में दो दिवसीय वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम से जुडी कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित किया। इसका आयोजन गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग की ओर से किया गया है। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि यह वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम तीन मुख्य बिन्दुओं पर आधारित है। इनमें सीमावर्ती गांवों से पलायन रोकना और यह सुनिश्चित करना कि इन गांवों के प्रत्येक निवासी को केन्द्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले, साथ ही सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए गांवों को एक मजबूत तंत्र के रूप में विकसित करना है।
श्री शाह ने कहा कि वाइबेंट विलेज कार्यक्रम के तहत चिन्हित गांव, देश और उसकी सीमाओं के लिए रक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस कार्यक्रम के जरिये बुनियादी ढांचागत विकास को बढावा देने, संस्कृति के संरक्षण, पर्यटन के जरिये रोजगार सृजन और गांव के जीवन को हर तरह से जीवंत बनाने का प्रयास किया गया है।