गृहमंत्री अमित शाह ने दार्जिलिंग में तेज बारिस के कारण हुई जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें घटनास्थल पर पहुँच गई हैं और ज़रूरत पड़ने पर और टीमें तैनात की गई हैं। श्री शाह ने यह भी बताया कि उन्होंने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ज़रूरतमंद लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएँ उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2025 5:08 अपराह्न
गृहमंत्री अमित शाह ने दार्जिलिंग में तेज बारिस के कारण हुई जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त किया