गृहमंत्री अमित शाह ने कल गुजरात के गांधीनगर में सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र का दौरा किया। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह केंद्र पुस्तकालयों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर बेहतर बना रहा है। श्री शाह ने सस्तु साहित्य वर्धक कार्यालय ऐप की भी शुरूआत की। पुस्तक-प्रेमी इस ऐप से अपनी पसंदीदा किताबें प्राप्त कर पाएंगे।