भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने आज केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए “मिशन 2026” की शुरुआत की। उदय पैलेस कन्वेंशन सेंटर में स्थानीय निकायों के लिए निर्वाचित भाजपा सदस्यों से उन्होंने कहा कि विकसित केरल के लिए राज्य में भाजपा सरकार जरूरी है। श्री शाह ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर गुजरता है।
सबरीमला स्वर्ण विवाद मामले में श्री शाह ने कहा कि लोग दो मंत्रियों को दोषी मानते हैं और इसलिए वे निष्पक्ष जांच नहीं करा सकते। श्री शाह ने कहा कि इस मामले को लेकर पूरा देश चिंतित है क्योंकि जो लोग सबरीमला की संपत्ति नहीं बचा सके, वे हमारी आस्था भी नहीं बचा सकते।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक संतुलित विकास मॉडल पेश किया है और देश के बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय का बनाया गया है। उन्होंने कहा कि केरल को भी दूसरे देशों से भेजे जाने वाले धन पर निर्भर रहने के बजाय व्यापक विकास शुरू करना चाहिए।