गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली में नार्को समन्वय केन्द्र की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक का उद्देश्य केन्द्र और राज्य सरकार की एजेन्सियों के समन्वय से देश में मादक पदार्थों की तस्करी और इनके गलत इस्तेमाल पर नियंत्रण करना है। गृह मंत्रालय ने बताया है कि सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी को नियंत्रित करने के लिए कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति को अपनाया है। बैठक में कहा गया कि सरकार का लक्ष्य तीन सूत्री रणनीति के माध्यम से वर्ष 2047 तक देश को मादक पदार्थ मुक्त बनाना है। ये कार्यक्रम हैं- संस्थागत संरचनाओं को मजबूत करना, मादक पदार्थ नियंत्रण की सभी एजेन्सियों के साथ समन्वय बढाना और व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान शुरू करना।