गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई के एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन का विषय है- भगोड़ों का प्रत्यर्पण–चुनौती और कार्यनीति। सम्मेलन में केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में, अपराधियों के ठिकाने का पता लगाने और उन्हें वापस लाने की रणनीति पर चर्चा होगी।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन में, विदेशों से सहयोग प्राप्त करने के लिए हर तौर-तरीक़े के प्रभावी उपयोग, भगोड़े अपराधियों का पता लगाने के लिए तकनीक के प्रयोग और प्रत्यर्पण के लिए व्यवस्थित रणनीतिक विकसित करने पर चर्चा होगी। सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।