अक्टूबर 1, 2023 7:40 पूर्वाह्न | गुजरात-श्रमदान

printer

गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात में अहमदाबाद के रानिप में स्वच्छता के लिए श्रमदान में शामिल होंगे

   
गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात में अहमदाबाद के रानिप में श्रमदान में शामिल होंगे। राज्य के सभी जिलों में स्‍वच्‍छता के लिए एक तारीख एक घण्‍टा एक साथ पहल के अन्‍तर्गत आज श्रमदान के कई आयोजन हो रहे हैं। मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल अपने विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र अहमदाबाद के घाटलोडिया में स्‍वच्‍छता अभियान में शामिल होंगे। राज्य के मंत्रियों और विधायकों सहित कई जन-प्रतिनिधि राज्‍य में अलग-अलग स्थानों पर एक घण्‍टे का श्रमदान करेंगे।