मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 19, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

गूगल और बोस्‍टन कंसल्टिंग ग्रुप ने कहा कि भारतीय मोबिलिटी बाजार वर्ष 2030 तक दोगुना और 600 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर जाएगा

भारतीय मोबिलिटी उद्योग के वर्ष 2030 तक दोगुना होने और 600 अरब अमरीकी डॉलर को पार करने की संभावना है। थिंक टैंक गुगल और बोस्‍टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिपोर्ट में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक, शेयर्ड और कनेक्टेड मोबिलिटी जैसे उभरते राजस्व क्षेत्र इस उद्योग में वर्ष 2030 तक 100 अरब अमरीकी डॉलर का योगदान कर सकते हैं, जबकि अधिकांश राजस्व नए इंटरनल कम्‍बसन इंजन-आईसीई की बिक्री सहित वाहनों, वित्त और बीमा जैसे क्‍लासिक कंम्‍पोनेंट से आने की उम्‍मीद है।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लगभग 51 प्रतिशत लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचे की अनुपलब्धता पर, 45 प्रतिशत लोगों ने वाहन की अधिक लागत को लेकर, 31 प्रतिशत लोगों ने बैटरी की लाइफ के बारे में और 20 प्रतिशत लोगों ने चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के विभिन्न मॉडलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में लगभग 80 प्रतिशत लोगों में इन्फोटेनमेंट, रियल-टाइम पार्किंग सहायता और चोरी रोकने जैसी सुविधाओं की भारी मांग है, जबकि रिमोट कंट्रोल जैसी विश्व स्तर पर लोकप्रिय सुविधाओं की मांग अपेक्षाकृत कम है।