मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 5, 2024 7:11 पूर्वाह्न

printer

गूगल एलएलसी ने हैदराबाद में गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर स्‍थापित करने की घोषणा की

प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महत्‍वपूर्ण घटनाक्रम में गूगल एल.एल.सी. ने हैदराबाद में गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (जी.एस.ई.सी.) स्‍थापित करने की घोषणा की है। टोक्‍यो के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली और विश्‍व की पांचवी उन्‍नत सुविधा होगी।

 

इसके साथ ही यह सेंटर उन्‍नत अनुसंधान, आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंस संचालित सुरक्षा समाधान और ऑनलाइन नवाचारी सुरक्षा उत्‍पादों पर आधारित साइबर सुरक्षा का एक वैश्विक केन्‍द्र बनेगा। इसके भारत की साइबर सुरक्षा क्षमताओं में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाने की अपेक्षा है।

 

जी.एस.ई.सी. से प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष रोजगार के हज़ारों अवसर सृजित होंगे। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने इस वर्ष अगस्‍त महीने में गूगल के वैश्विक मुख्‍यालय का दौरा कर इस संबंध में बातचीत की थी। एक ट्वीट में मुख्‍यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि गूगल ने अपना केंद्र स्‍थापित करने के लिए हैदराबाद को चुना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला