मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 14, 2025 2:07 अपराह्न

printer

गूगल एआई केन्‍द्र भारत के एआई मिशन के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक साबित होगा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव

सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि आंध्रप्रदेश में गूगल द्वारा घोषित नये गीगावॉट स्‍केल आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंस-एआई केन्‍द्र से भारत के एआई मिशन के लक्ष्‍य को हासिल करने में बहुत सहायता मिलेगी। गूगल ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम में गीगावॉट स्‍केल आर्टिफिशियल इंटिलीजेंस-एआई केन्‍द्र बनाने के लिए अगले पांच साल में 15 अरब अमरीकी डॉलर का बडा निवेश करने की घोषणा की है। यह अमरीका से बाहर गूगल का सबसे बडा आर्टिफिशियल इं‍टेलिजेंस केन्‍द्र है।

 

नई दिल्‍ली में भारत एआई शक्ति कार्यक्रम में श्री वैष्‍णव ने कहा कि यह एआई केन्‍द्र भारत के एआई मिशन में कई तरह से योगदान करेगा। उन्‍होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंस आज विश्‍व के कामकाज में मूलभूत परिवर्तन ला रही है। उन्‍होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंस सेवाएं डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था में प्रमुख भूमिका के रूप में उभर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि इस आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंस का इस्‍तेमाल एआई सेवाओं में देश की प्रतिभा, युवा और रोजगार क्षमता के विकास में होना चाहिए। इस अवसर पर वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने भी आंध्रप्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलि‍जेंस केन्‍द्र के शुभारंभ की सराहना की है।