मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2024 12:27 अपराह्न

printer

गुवाहाटी में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया

असम विधानसभा के सहयोग से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय ने असम के सभी सरकारी विभागों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने और कागजरहित विधायी प्रक्रिया के लिए आज गुवाहाटी में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन- एनईवीए कार्यक्रम का आयोजन किया है।

नेवा का कार्यान्‍वयन असम विधानसभा की परिचालन गतिशीलता में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। इसके कार्यान्‍वयन से सदन के सभी इले‍क्‍ट्रॉनिक कार्य को कागजरहित बनाने, सरकारी विभागों के साथ निर्बाध ई-कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और केंद्र सरकार की गो-ग्रीन पहल में मदद मिलेगी। इस पहल से हजारों टन कागज की बचत होगी और यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होगी।

इसके अलावा यह पहल वीडियो कॉन्‍फ्रेंस अवसंरचना और पुराने रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में भंडारण करने के लिए डिजिटन लाइब्रेरी के विकास को बढ़ावा देगी। ये सुविधाएं एक समर्पित मोबाइल ऐप्‍लीकेशन पर उपलब्‍ध होंगी।

नेवा के एकीकरण से प्रशासनिक-कार्यों में सुविधा होगी। इससे हितधारकों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। विधायक इसके जरिए कुशल उपकरणों के साथ शासन के कार्यों को निपटाने में सफल होंगे।