मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 11, 2025 8:24 पूर्वाह्न

printer

गुलमर्ग में चल रहे 5वें खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

जम्‍मू-कश्‍मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग में चल रहे 5वें खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने विभिन्‍न प्रति‍योगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।

 

पुणे के सिद्धार्थ गाडेकर ने कंगदूरी स्‍लोप्‍स पर कल वर्टिकल स्‍की माउंटेनियरिंग की प्रतिस्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता।

 

वहीं, हिमाचल प्रदेश के शार्दुल थपलियाल रजत पदक जीतने में सफल रहे। वर्टिकल स्‍की माउंटेनियरिंग की प्रतिस्‍पर्धा में महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की तेनजिन डोलमा ने अपना पहला स्‍वर्ण पदक जीता।

 

वहीं, नॉर्डिक स्‍की स्‍प्रिंट के महिला वर्ग में भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस ने तीनों पदकों पर कब्‍जा कर लिया। आई.टी.बी.पी. की कुसुम राणा ने स्‍वर्ण, सेल्‍मा सोरेंग ने रजत और अंजना ने कांस्‍य पदक जीता।

 

नॉर्डिक स्‍की स्प्रिंट के पुरुष वर्ग में सेना के मंजीत ने स्‍वर्ण, शुभम परिहार ने रजत और सन्‍नी सिंह ने कांस्‍य पदक जीते।

 

इसके अलावा स्‍नोबोर्ड गैंट स्‍लैलम स्‍पर्धा में जम्‍मू-कश्‍मीर के जुबैर अहमद लोन आसानी से स्‍वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे, जबकि सेना के कुलविन्‍दर शर्मा ने रजत और करण सिंह ने कांस्‍य पदक हासिल किये।

 

इसी तरह अल्‍पाइन गैंट स्‍लैलम के महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने स्‍वर्ण, तनुजा ठाकुर ने रजत और सुहा‍नी ठाकुर ने कांस्‍य पदक जीते।

 

इस स्‍पर्धा के पुरुष वर्ग में सेना के सुनील कुमार ने स्‍वर्ण, आई.टी.बी.पी. के अतुल भट्ट ने रजत और हिमाचल प्रदेश के योगेश कुमार ने कांस्‍य पदक जीते।