गुरू गोबिन्द सिहं साहिब के पवित्र पादुकाएं जोडे साहिब को राजधानी दिल्ली से उनके जन्मस्थल बिहार के पटना साहिब ले जाया जाएगा। एक प्रेस वार्ता के दौरान केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पिछले तीन सौ वर्षों से उनके परिवार को जोडे साहिब की सेवा करने का सौभाग्य मिला है और अब वे इसकी जिम्मेदारी उन्हें सौंप रहे हैं।
वहीं आम जनता को इसके विशेष दर्शन का मौका देने के लिए जोडे साहिब को यहां से एक विशाल नगर कीर्तन के रूप में ले जाया जाएगा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी -डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि गुरु साहिब के इस प्रतीक को बहुत कम लोगों ने देखा है और हर कोई पटना साहिब नहीं जा सकता, इसलिए यह कदम लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, कमेटी उसे पूरा करेगी।