मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल गुरूवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा। मौसम विभाग ने नौ अगस्त के बाद प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई है।
आने वाले चौबीस घंटों के लिए मौसम विभाग ने बीजापुर जिले के लिए रेड अलर्ट और कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा सहित आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार सहित तेरह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
इस बीच, जांजगीर-चांपा में कल से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी-नालो का जलस्तर बढ़ गया है। जमड़ी नाला में पानी चार फीट ऊपर से बह रहा है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित है।