श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में, भारतीय रेलवे पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब तक श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक यात्रा के वास्ते विशेष रेलगाड़ियाँ चलाएगा।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे 22 नवंबर से दो विशेष रेलगाड़ियाँ चलाएगा। पहली रेलगाड़ी पटना साहिब से और दूसरी पुरानी दिल्ली से चलेगी।
पटना साहिब विशेष रेलगाड़ी 22 डिब्बों के साथ 23 नवंबर को पटना से रवाना होगी और अगले दिन श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब से वापस रवाना होगी।
पुरानी दिल्ली से विशेष रेलगाड़ी 22, 23, 24 और 25 नवंबर को सवेरे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर में श्री आनंदपुर साहिब पहुँचेगी।
उन्होंने कहा कि रेलवे को श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं से जुड़ी तीर्थयात्रा में सहयोग करने पर गर्व है।