नवम्बर 15, 2024 12:18 अपराह्न

printer

गुरुग्राम में निर्माणाधीन 700 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में लगभग एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 700 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखने की घोषणा की है। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा के एक विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव जी के नाम पर एक चेयर स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कल विधानसभा में पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर एक आधिकारिक प्रस्ताव पेश करते हुए यह घोषणा की। सदन ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित कर दिया। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला