सर्दी के मौसम से पहले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र धुंध की चादर में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 292 पर पहुंच जाने से शहर की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई।
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने राष्ट्रीय राजधानी में धूल उड़ने की समस्या को कम करने के लिए युद्ध स्तर पर सड़कों के किनारों को हरा-भरा करने और रास्तों को पक्का करने पर जोर दिया था। खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण विभाग ने आज सभी संबंधित अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है।