गुड फ्राइडे पर आज प्रदेश के गिरजाघरों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। यीशु मसीह क्राइस्ट को इस दिन सूली पर लटकाया गया था। उन्होंने मानवता के प्रति प्रेम के लिए कुर्बानी दी थी। इस अवसर पर गोरखपुर, पीलीभीत और हापुड़ सहित विभिन्न जिलों में चर्च में ईसाई समाज द्वारा विशेष प्रार्थनाएं की गई और प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया गया। इस दौरान हापुड़ में बाइबिल में यीशु के द्वारा दिए गए उपदेश भी सुनाए गए।
Site Admin | मार्च 29, 2024 9:40 अपराह्न
गुड फ्राइडे पर आज प्रदेश के गिरजाघरों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई
