मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2024 8:46 अपराह्न

printer

2047 तक विश्‍व स्‍तर पर भारत को शीर्ष तीन अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक बनाने की दिशा में बजट एक महत्‍वपूर्ण कदम- केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी

 

    केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की कमजोर स्थिति से विश्‍व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनना सरकार की नीतियों और निर्णयों का परिणाम है। अहमदाबाद में एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए श्री पुरी ने कहा कि 2047 तक विश्‍व स्‍तर पर भारत को शीर्ष तीन अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक बनाने की दिशा में बजट एक महत्‍वपूर्ण कदम है। उन्‍होंने सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली संसाधनों की उपलब्‍धता, सुलभता और संधारणीयता पर बल दिया। श्री पुरी ने कहा कि भारत में ईंधन की कीमत विकसित और पडोसी देशों की तुलना में कम है।

    श्री पुरी ने कहा कि बजट में कौशल विकास, बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने और हरित विकास को बढावा दिए जाने के जरिए युवाओं को सशक्‍त बनाने पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। विपक्ष का कहना है कि बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को ही विशेष सहायता दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के आरोप को भी खारिज किया।