गुजरात में कल स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। लोकसभा की 25 और विधानसभा की पांच सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे। मतदानकर्मी संबंधित मतदान केंद्रों पर आज भेजे जा रहे हैं। मतदान केंद्रों में भीषण गर्मी की चेतावनी के मद्देनजर इन केंद्रों में शेड, चिकित्सा सहायता और पेय जल समेत कई विशेष प्रबंध किए गए हैं।
इस बीच 11 विशेष मतदान केंद्र राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों में बनाए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह सके।