मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 6:59 अपराह्न

printer

गुजरात सरकार ने जुलाई में भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की  

गुजरात सरकार ने जुलाई में भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की। कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने विधानसभा में कहा कि नुकसान आकलन सर्वेक्षण के अनुसार तेज बारिश से 9 जिलों की 45 तहसीलों में 4 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि और बागवानी फसलों को नुकसान हुआ है। 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान वाले बिना सिंचाई वाली खरीफ फसलों के किसानों को दो हेक्टेयर तक प्रति हेक्टेयर ग्‍यारह हजार रुपये मिलेंगे। सिंचाई की गई फसलों और बागवानी फसलों के नुकसान पर दो हेक्टेयर तक बाईस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा।