गुजरात सरकार ने जुलाई में भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए साढ़े तीन सौ करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की। कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने विधानसभा में कहा कि नुकसान आकलन सर्वेक्षण के अनुसार तेज बारिश से 9 जिलों की 45 तहसीलों में 4 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि और बागवानी फसलों को नुकसान हुआ है। 33 प्रतिशत या उससे अधिक नुकसान वाले बिना सिंचाई वाली खरीफ फसलों के किसानों को दो हेक्टेयर तक प्रति हेक्टेयर ग्यारह हजार रुपये मिलेंगे। सिंचाई की गई फसलों और बागवानी फसलों के नुकसान पर दो हेक्टेयर तक बाईस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा।