अप्रैल 19, 2025 6:49 अपराह्न

printer

गुजरात सरकार ने इलेक्‍ट्रिक वाहनों की मोटर व्‍हीकल की वर्तमान छह प्रतिशत कर दर को घटाकर एक प्रतिशत करने की घोषणा की है

गुजरात सरकार ने इलेक्‍ट्रिक वाहनों की मोटर व्‍हीकल की वर्तमान छह प्रतिशत कर दर को घटाकर एक प्रतिशत करने की घोषणा की है। इस तरह बिजली से चलने वाले वाहनों की कर दर में पांच प्रतिशत की रियायत दी गई है। इसका उद्देश्‍य बिजली से चलने वाले वाहनों के अधिक से अधिक इस्‍तेमाल को प्रोत्‍साहित करना और पर्यावरण को संरक्षित किया जाना है। इस निर्णय से पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण की यह शुरुआत अगले वर्ष 31 मार्च तक वैध रहेगी। इसके बारे में समस्‍त जानकारी वाहन 4.0 पोर्टल पर उपलब्‍ध है।  इसके अतिरिक्त, मैक्सी श्रेणी के अंतर्गत वर्गीकृत यात्री वाहनों पर पहले से लागू 8 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की कर दरों को भी संशोधित कर 6 प्रतिशत की एकसमान दर पर कर दिया गया है। ये वाहनों में उपलब्‍ध बैठने की क्षमता पर आधारित है।