गुजरात सरकार ने आज राज्य में एक हजार 95 करोड़ रुपये के निवेश के लिए पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इससे आने वाले वर्षों में राज्य में लगभग एक हजार दो सौ तीस रोजगार के अवसर सृजित होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समझौता ज्ञापन पैकेजिंग, प्लास्टिक, कपड़ा, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं, ए.पी.आई और खाद्य प्रसंस्करण संयंत्रों सहित कई क्षेत्रों में हुए हैं।
अगले वर्ष जनवरी में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
News On AIR | सितम्बर 20, 2023 7:28 अपराह्न | गुजरात एमओयू
गुजरात सरकार ने आज राज्य में एक हजार 95 करोड़ रुपये के निवेश के लिए पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
