गुजरात सरकार आज से विकास सप्ताह मनाने जा रही है। 2001 में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने थे, तब से अब तक राज्य की विकास यात्रा को दर्शाने के लिए गुजरात में विकास सप्ताह मनाया जा रहा है। राज्य के कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि इस दौरान प्रसिद्ध स्थलों पर विकास भ्रमण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 3 हजार 500 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का भी शुभारंभ होगा। हैशटैग विकास सप्ताह के माध्यम से आम लोग भी नरेंद्र मोदी सरकार के शासन के संबंध में अपने अनुभव साझा कर सकेंगे और इस आयोजन में भाग ले सकेंगे।
Site Admin | अक्टूबर 7, 2024 7:10 पूर्वाह्न
गुजरात सरकार आज से मनाने जा रही है विकास सप्ताह
