मार्च 17, 2024 5:46 अपराह्न

printer

गुजरात विश्‍वविद्यालय में कल हुई हिंसा में दो विदेशी छात्र घायल : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अहमदाबाद के गुजरात विश्‍वविद्यालय में कल हुई हिंसा में दो विदेशी छात्र घायल हो गये हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि एक छात्र को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार अपराधियों के खिलाफ कडे कदम उठा रही है। इस प्रकरण में विदेश मंत्रालय गुजरात सरकार के संपर्क में है।