गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। श्री सिंह सुबह अहमदाबाद में संवाददाताओं से बातचीत करेंगे और बाद में खंबात और भावनगर में चुनाव सभा को भी संबोधित करेंगे।
उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। वे आज अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन करेंगे।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल पाटन में एक चुनाव सभा करेंगे।