गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों के लिए 491 नामांकन पत्र भरे गये जबकि विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए 39 नामांकन पत्र भरे गये। इन नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। उम्मीदवार इस महीने की 22 तारीख तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। राज्य में 7 मई को वोट डाले जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र भरा। उधर गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने गुरुवार को नामांकन न कर पाने के बाद कल अपना नामांकन पत्र भरा। इसके अतिरिक्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेश धनानी ने राजकोट लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।