मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 27, 2024 7:32 अपराह्न

printer

गुजरात उच्‍च न्‍यायालय ने राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने के हादसे पर चिंता व्यक्त की

 

गुजरात उच्‍च न्‍यायालय ने राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने के हादसे पर चिंता व्यक्त की है। न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई की पीठ ने आज इस मामले की सुनवाई की।

   

गुजरात सरकार ने न्यायालय को बताया है कि मामले की जांच के लिए सीआईडी की अपराध शाखा के अतिरिक्‍त महानिदेशक के नेतृत्‍व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। सरकार ने कहा है कि विशेष जांच दल से प्रारंभिक रिपोर्ट तीन दिन में मिलने की उम्‍मीद है।

   

इस घटना से संबंधित घटनाक्रम में गृह राज्‍यमंत्री हर्ष संघवी ने आज गांधीनगर में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का दौरा किया तथा राजकोट हादसे में मारे गए लोगों की डीएनए रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली। श्री संघवी ने कहा कि राज्‍य सरकार इस घटना के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।

    

इससे पहले दिन में गुजरात सरकार ने इस हादसे के संबंध में दो पुलिस अधिकारियों सहित सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया।