मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 24, 2024 2:02 अपराह्न

printer

गुजरात में सुबह से ही भारी बारिश, एक सौ पचास से अधिक तहसीलों में हल्की से तेज बारिश दर्ज

 

गुजरात में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। राज्य की एक सौ पचास से अधिक तहसीलों में सुबह 12 बजे तक हल्की से तेज बारिश दर्ज की गई। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के बाद राज्य में अब तक लगभग 48 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। हमारे संवाददाता ने बताया कि दक्षिण गुजरात में सुबह से भारी बारिश हो रही है, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र में बारिश की कम हो गई है, हालांकि देवभूमि द्वारका जिला अभी भी जलभराव के कारण बाढ़ से प्रभावित है।