गुजरात में साबरकांठा के हिम्मत नगर सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध चांदीपुरा वायरस संक्रमण से चार बच्चों की मौत हो गई है। चांदीपुरा वायरस संक्रमण से ग्रसित दो अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। इन सभी बच्चों के रक्त के नमूने जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।
इस बीच, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने साबरकांठा, अरवल्ली, खेड़ा और महिसागर सहित विभिन्न जिलों में चांदीपुरा वायरस के फैलने की समीक्षा के लिए आज गांधीनगर में एक बैठक की। आकाशवाणी से बात करते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक आरबी पटेल ने कहा कि विभाग ने सभी प्रभावित जिलों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निगरानी करने का निर्देश दिया है।