गुजरात के वडोदरा जिले में पादरा के पास आज सवेरे पुल ढहने की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का एक हिस्सा टूट गया, जिससे पाँच वाहन महिसागर नदी में गिर गए। वडोदरा जिला प्रशासन सहित स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू कर दिया। वडोदरा के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि स्थानीय लोग और तैराक भी बचाव अभियान में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आणंद से तीन अग्निशमन दल तलाश और बचाव में सहायता के लिए नावों के साथ घटनास्थल पर गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा जिले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने को मंजूरी दी है।