गुजरात में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग पूरा हो गया है और मसौदा सूची का प्रकाशन कल किया जाएगा। 27 अक्तूबर से शुरू हुए राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी 33 जिलों और 182 विधानसभाओं में सत्यापन कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल मसौदा मतदाता सूची आने के बाद आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 19 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक रखी गई है।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 9:06 पूर्वाह्न
गुजरात में लगभग पूरा हुआ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य