गुजरात में, मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश काफी कम हो गई है लेकिन सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से टेलीफोन पर बात की और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने राज्य प्रशासन को जनजीवन बहाल करने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्वच्छता कार्य करने के लिए लगभग 35 स्वास्थ्य टीमों को बाढ़ प्रभावित जिलों में 5 दिनों के लिए भेजा गया है।