गुजरात में पिछले चार वर्ष के दौरान मादक पदार्थ निरोधी अभियान में एक हजार 786 मामले दर्ज किये गये हैं और मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में दो हजार छह सौ से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने आज अहमदाबाद में संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार राज्य में मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि गुजरात पुलिस ने इस संबंध में कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है। उन्होंने बताया कि गुजरात पहला राज्य है, जिसने मादक पदार्थ के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम देना शुरू किया है।
श्री संघवी ने बताया कि मात्र पिछले छह महीने के दौरान गुजरात पुलिस ने तीन सौ 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार सौ 80 करोड़ रुपये मूल्य के नौ हजार 760 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये हैं।