अक्टूबर 1, 2024 9:03 अपराह्न

printer

गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के 10 गेट खोल दिए गए

गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के आज सुबह लबालब भर जाने से उसके 30 में से 10 गेट खोल दिए गए। अधिकारियों के अनुसार बांध का जल स्‍तर अधिकतम 138 दशमलव छह आठ मीटर तक पहुंच गया था। ऐसे में गेट खोलकर 45 हजार क्‍यूसेक पानी नर्मदा में छोडा गया।